Dear Rain ,
इतना रोमांटिक मौसम करने की जरुरत नहीं है। हमारे पास ऐसा कोई रोमांटिक बॉयफ्रेंड या पति नहीं है जो हमें 100 की स्पीड में बाइक पर बैठा कर लॉन्ग ड्राइव पर ले जाये.....
हमारे पास तो एक *खड़ूस, अड़ियल,और unromantic पतिदेव*
हैं जो बारिश के थोड़े से छींटें पड़ी नहीं कि गरमा गरम चाय और पकौड़ी बनाने के लिए किचेन में घुसेड़ देते हैं।
..... Your faithfully
Frustrated Wife
प्रिय मानसून,
ज्यादा रोमांटिक होने की जरूरत नहीं है
हमारे पास ऐसी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है जो शिफोन की साड़ी पहनकर बारिश में डान्स करती हो❤❤
हमारे पास बीवियाँ👩 है ,
जो बारिश होने पर जब हम ऐसी ठंड़ मे भीगे हुए घर आते हैं
तो वो दौड़कर हमारे पास आती है
और चिल्ला कर बोलती है
*गेट पर ही रुक जाओ*
*अंदर मत आना सारा घर गन्दा हो जायेगा*
*फिर तुम ही पोंछा लगाना.....*😎🤣😡
..... Your faithfully
Frustrated Husband


