*पिछले हफ्ते की बात है नर्स ने यह कहते हुए मुझे वैक्सीन का बूस्टर डोज़ देने से मना कर दिया कि आप 60+ वाले एज ग्रुप के नही लगते हो...*
*मुझे तो ये सुन कर अच्छा लगा लेकिन यह बात मेरी पत्नी ने कुछ ज्यादा ही दिल पर ले ली...*
*घर आकर उसने गुस्से में मेरे हेयर ड्रॉयर, रेज़र , कलर सब छुपा दिए.....*
*लगभग बीस दिन बाद आज फिर वो मुझे पूरी तैयारी के साथ अस्पताल लेकर गई...*
*नर्स आँखे नचाते वैक्सीन का बूस्टर डोज़ देते हुए बोली...*
*बाबा ! जरा जल्दी आना था ना...आपको पता है ,आपके साथ के लोग वैक्सीन का बूस्टर डोज़ काफी पहले ही ले चुके हैं....*
*ये तो अच्छा हुआ , कि आपकी बहुरानी बहुत समझदार हैं..*
*इसलिए कुछ देर से ही सही मगर आपको बूस्टर डोज़ लगवाने ले तो आई है...!!*
*तब जा के मेरी पत्नी के कलेजे को ठंडक मिली..!!


