
फिल्मी जोक्स
पडोसन
"पडोसन" को जब भी देखो, जितनी बार भी देखो, अच्छी ही लगती है क्योंकि....
😃😉
इस मे सुनील दत्त और किशोर कुमार ने बहुत बढिया काम किया है बहुत अच्छी फिल्म है।
😁😆

टैग्स |Tags:
सबसे बड़ा रूपैया
*अनूप जलोटा रायपुर आये हुये थे, उन्होंने आकाशवाणी रायपुर में इंटरव्यू देने के लिए स्टूडियो जाने के लिए टैक्सी ली !*
*वहां पहुंचने के बाद, अनूप जलोटा ने ड्राइवर से कहा.. 40 मिनट तक रुक जाओ, मै अभी आता हूं... लेकिन ड्राइवर ने असमर्थता प्रकट करते हुए कहा, कि सर मै रुकने में असमर्थ हूं, क्यूंकि मुझे घर जा के रेडियो पर अनूप जलोटा का इंटरव्यू सुनना है !*
*अनूप जलोटा मुस्कुराए और उन्होंने अपनी पहचान बिना बताए, टैक्सी ड्राइवर को 100 की जगह 500 का नोट गर्व से थमा दिया...*
*ड्राइवर ने विनम्रता से 500 का नोट हाथ में लिया और बोला - "सर, मै आपका यहीं इंतज़ार करूंगा, ऐसी की तेसी साले अनूप जलोटा की।"*
😀😀 😜😜🤣

प्यार अंधा होता है!
प्यार अंधा होता है, पर
बड़ा चालाक है☝🏾😍

पकड़ता हमेशा गोरी लड़की को ही है☝🏾😉
✌🏽 🙈😄😂🤣
टैग्स |Tags: #चुटकुले #हिन्दी_चुटकुले #चुनिन्दा_चुटकुले #चुटकले #व्हाट्सएप्प_हिन्दी_जोक्स #व्हाट्सएप्प_हिन्दी_जोक्स_डाॅट_काॅम #Hindi #Hindi_Jokes #hindi_jokes #curated_jokes #WhatsApp_Hindi_Jokes
Members
Newbies
Legend
Star Contributor

☝🏻
💯✔️
😆