top of page

धन्नू का जन्म

Updated: Mar 3, 2023

धोबी की बीवी बादशाह के महल में काम करती थी। एक दिन वह बड़ी खुश नज़र आ रही थी तो मलिका ने पूछा कि आज तुम इतनी खुश क्यों हो ? धोबन ने कहा आज "धन्नू" पैदा हुआ है।


मलिका ने उसको मिठाई का डब्बा पेश करते हुए कहा धन्नू के पैदाइश की खुशी में खाओ..."इतने में बादशाह भी कमरे में दाख़िल हुआ और मलिका को खुश देखकर पूछा आज आप इतनी खुश क्यों हैं ? कोई खास वजह है ??


मलिका ने कहा बादशाह सलामत ये लीजिये मिठाई खाइये, आज धन्नू पैदा हुआ है इसलिए खुशी के मौक़े पर खुश होना चाहिए। बादशाह को बीवी से बड़ी मुहब्बत थी, बादशाह ने दरबान से कहा कि मिठाई लेकर हमारे पीछे-पीछे आओ।


बादशाह बाहर दरबार में आया तो बहुत खुश था, वज़ीरों ने जब बादशाह को बहुत खुश देखा तो वाह वाह की आवाज़ें गूंजने लगीं। बादशाह और ज्यादा खुश हुआ, बादशाह ने कहा मिठाई सब में बांट दो।


"मिठाई खाते हुए बादशाह से एक वज़ीर ने पूछा...बादशाह सलामत ये मिठाई आज किस खुशी में आई है ? बादशाह ने कहा कि आज धन्नू पैदा हुआ है।


एक सलाहकार ने चुपके से एक वज़ीर से पूछा कि वैसे ये धन्नू है क्या ?? वज़ीर ने कहा कि मुझे तो मालूम नहीं ये धन्नू क्या बला है, बादशाह से पूछता हूँ |


वज़ीर ने हिम्मत करके पूछा बादशाह सलामत वैसे ये धन्नू है कौन ?? बादशाह सलामत थोड़ा हिचकिचाये और सोचने लगे कि वाकई पहले मालूम तो करना चाहिए था कि ये धन्नू कौन है। बादशाह ने कहा कि मुझे तो मालूम नहीं कि ये कौन है, आज बेग़म बहुत खुश थी मैंने वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि आज धन्नू पैदा हुआ है, इसलिए मैं उसकी खुशी की वजह से खुश हुआ।


बादशाह घर आया और बेग़म से पूछा, बेग़म ये धन्नू कौन था ? जिसकी वजह से आप इतनी खुश थीं और हम भी खुश हैं, मलिका ने कहा कि मुझे तो मालूम नहीं कि धन्नू कौन है, वो तो धोबन बड़ी खुश थी उसने बताया कि आज धन्नू पैदा हुआ है। इसलिए मैं भी खुश हो कर उसकी खुशी में शरीक हुई।

ree

धोबन को बुलाया गया और कहा ये तो बता कि ये धन्नू कौन है ?? जिसकी वजह से हमने पूरे दरबार में मिठाइयां बांटीं, धोबन बोली ये धन्नू हमारी गधी का बच्चा है जो कल ही पैदा हुआ है।🥰


टैग्स |Tags:

#चुटकुले #हिन्दी_चुटकुले #चुनिन्दा_चुटकुले #चुटकले #व्हाट्सएप्प_हिन्दी_जोक्स #व्हाट्सएप्प_हिन्दी_जोक्स_डाॅट_काॅम



Extended Tags:

 
 
 

Comments


© 2023 by Vision5 Design  

Proudly created with Wix.com

  • Youtube
  • X
bottom of page