top of page

साहित्यक चुटकुले

Public·56 members

Queen Kangana
This badge is given to members posting more than 50 jokes with Bitmoji Characters.

Legend

This badge is given to the members posting quality content. Atleast 20 jokes.

Star Contributor

अंग्रेजी की महिमा

गांव की नई नवेली दुल्हन अपने पति से अंग्रेजी भाषा सीख रही थी,

लेकिन अभी तक वो 'C' अक्षर पर ही अटकी हुई है।

क्योंकि, उसकी समझ में नहीं आ रहा था कि

'C' को कभी 'च' तो

कभी 'क' तो

कभी 'स' क्यूं बोला जाता है?

ree

एक दिन वो अपने पति से बोली, आपको पता है,

चलचत्ता के चुली भी च्रिचेट खेलते हैं...

पति ने यह सुनकर उसे प्यार से समझाया

, यहां 'C' को "च" नहीं "क" बोलेंगे।

इसे ऐसे कहेंगे, "कलकत्ता के कुली भी क्रिकेट खेलते हैं।

"पत्नी पुनः बोली "वह कुन्नीलाल कोपड़ा तो केयरमैन है न?

"पति उसे फिर से समझाते हुए बोला, "यहां "C" को "क" नहीं "च" बोलेंगे।

जैसे, चुन्नीलाल चोपड़ा तो चेयरमैन है न...

थोड़ी देर मौन रहने के बाद पत्नी फिर बोली, "आपका चोट, चैप दोनों चॉटन का है न ?

"पति अब थोड़ा झुंझलाते हुए तेज आवाज में बोला, अरे तुम समझती क्यूं नहीं, यहां 'C' को "च" नहीं "क" बोलेंगे...

ऐसे, आपका कोट, कैप दोनों कॉटन का है न. ..

पत्नी फिर बोली - अच्छा बताओ, "कंडीगढ़ में कंबल किनारे कर्क है?

"अब पति को गुस्सा आ गया और वो बोला, "बेवकुफ, यहां "C" को "क" नहीं "च" बोलेंगे।

जैसे - चंडीगढ़ में चंबल किनारे चर्च है न

पत्नी सहमते हुए धीमे स्वर में बोली,"

और वो चरंट लगने से चंडक्टर और च्लर्क मर गए क्या?

पति अपना बाल नोचते हुए बोला, " अरी मूरख, यहां

'C' को "च" नहीं "क" कहेंगे*

करंट लगने से कंडक्टर और क्लर्क मर गए क्या?

इस पर पत्नी धीमे से बोली," अजी आप गुस्सा क्यों हो रहे हो... इधर टीवी पर देखो-देखो...

"केंटीमिटर का केल और किमेंट कितना मजबूत है...

"पति अपना पेशेंस खोते हुए जोर से बोला, "अब तुम आगे कुछ और बोलना बंद करो वरना मैं पगला जाऊंगा।"

ये अभी जो तुम बोली यहां 'C' को "क" नहीं "स" कहेंगे -

सेंटीमीटर, सेल और सीमेंट

हां जी पत्नी बड़बड़ाते बोली,

"इस "C" से मेरा भी सिर दर्द करने लगा है।

और अब मैं जाकर चेक खाऊंगी,

उसके बाद चोक पियूंगी फिर

चॉफी के साथ

चैप्सूल खाकर सोऊंगी

तब जाकर चैन आएगा।

उधर जाते-जाते पति भी बड़बड़ाता हुआ बाहर निकला..

तुम केक खाओ, पर मेरा सिर न खाओ..

तुम कोक पियो या कॉफी, पर मेरा खून न पिओ..

तुम कैप्सूल निगलो, पर मेरा चैन न निगलो..😁😁😁😁😁



टैग्स |Tags:


#चुटकुले #हिन्दी_चुटकुले #चुनिन्दा_चुटकुले #चुटकले #व्हाट्सएप्प_हिन्दी_जोक्स #साहित्यिक_चुटकुले #व्हाट्सएप्प_हिन्दी_जोक्स_डाॅट_काॅम #क्वीन_कंगना


#Hindi #Hindi_Jokes #hindi_jokes #english_language #curated_jokes #WhatsApp_Hindi_Jokes #queenkangana


Extended Tags:


#Very_Funny_Jokes_in_Hindi_2023

#Best_short_jokes_2023

#Funny_Jokes_in_Hindi_2023

#Funny_jokes_2023 

#Cheesy_jokes_2023

#100_Funny_Jokes_in_Hindi

#2023_Short_funny_jokes

40 Views
Lalit Kumar Sagar
Lalit Kumar Sagar
Nov 08, 2023

😀

© 2023 by Vision5 Design  

Proudly created with Wix.com

  • Youtube
  • X
bottom of page