मुझे भी फारवर्ड कर
😝😝 पुराने ज़माने में जब कोई अकेला बैठ कर हंसता था, तो लोग कहते थे… कि इस पर कोई भूत-प्रेत का साया है।
💀👈🏻
आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है, तो कहते हैं…
मुझे भी फारवर्ड कर 📲
😂😂😆😆

टैग्स |Tags:
#चुटकुले #हिन्दी_चुटकुले #चुनिन्दा_चुटकुले #चुटकले #व्हाट्सएप्प_हिन्दी_जोक्स #व्हाट्सएप्प_हिन्दी_जोक्स_डाॅट_काॅम
दोस्तों, इस ग्रुप में लगता है कि अब यहां मुझे अपनी निराशा व्यक्त करनी चाहिए।
ध्यान दें, हम यहाँ सभी समान हैं, और मुझे लगता है कि हमें वास्तव में सबका सम्मान करना चाहिए और एक दूसरे की गोपनीयता का भी सम्मान करना चाहिए!
इस ग्रुप को साथ में रहने के लिए ऐसी चीजें कभी नहीं होनी चाहिए। हम सभी दोस्त हैं, सहयोगी हैं, लेकिन हर चीज में एक सीमा होती है और प्रत्येक व्यक्ति के निजी जीवन का सम्मान किया जाना चाहिए।
अब मेरा फोन नंबर ट्रम्प को किसने दिया? 📲
सुबह उन्होंने मुझे फोन किया और मुझसे अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कहा!
लेकिन किसी कारण वश मे नही जा पाया। तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की कि मे उनके शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित नही हुआ।
Welcome to the group! Connect with other members, get updates and share media.
Very good